Posts

मसुरी

Image
           पहाड़ो  की  रानी   मसूरी खूबसूरत वादियां ऊंचे पहाड़ ढंडी हवा हवा मे उड़ते बादल सामने दिखाई देते बर्फ से ढकी चोटियां।  क्या कहने मसूरी की खूबसूरती का जब पूरे भारत में लू के थपेड़ों से शरीर जलने लग जाता है तब याद आती है मसूरी की  ठंडी हवा ठंडा पानी सबके दिलो को सुकून देता है और रात को मॉल रोड की चहल पहल में घूमने का अपना एक अलग ही मजा है           मसूरी का इतिहास  अंग्रेजों ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक ऐसी जगह की तलाश थी जहा का मौसम यूरोप की तरह हो  और उनकी तलाश मसुरी आकर खतम हुई । यहां पर मनसूरा नाम का पेड़ बहुत होता था जिसके नाम मसुरी का नाम पड़ा   घूमने की जगह केम्टी फाल     मसुरी से 15 km दूर एक खूबसूरत झरना हे जहा जाकर आपकी सारी थकान दूर हो जाती है वहा पे नहा भी सकते है मॉल रोड      शाम को जब ठंडी हवा चलती हे तो मॉल रोड पे घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है चहल पहल के बीच चमचमाता पूरा देहरादून शहर दिखाई देता है ।  आप वाहा पर अपने लिए खरीदारी भी कर सकते हैं यहां पर आपको ऊनी कपड़े और वुडन कार्फ्ट मिल जायेगे लाल टिब्बा